Gopalganj. होली के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस ने शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. पुलिस के इस अभियान में अलग-अलग जगहों से शराब के तीन माफियाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार किये गये. इनमें शराब के बड़े माफियाओं को महम्मदपुर, कुचायकोट, बरौली और उत्पाद टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई पर प्रस्तुत है प्रभात खबर की रिपोर्ट
Gopalganj, महम्मदपुर में शराब माफिया प्रमोद सिंह गिरफ्तार
Gopalganj महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे शराब माफिया प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफिया पर सिधवलिया थाने में शराब तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार साल 2021 से लगातार शराब की तस्करी का धंधा करता था. इनके विरुद्ध उत्पाद थाना में भी मामला दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया.
Gopalganj कुचायकोट-विशंभरपुर में हुई बड़ी कार्रवाई
शराब के खिलाफ Gopalganj कुचायकोट व विशंभरपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. विशंभरपुर थाने की पुलिस ने भरथिया पुल के पास से एक कार एवं 352.44 लीटर विदेशी शराब के साथ यूपी के कुशीनगर के पवन शाही को गिरफ्तार किया. वहीं, कुचायकोट पुलिस ने यूपी के तस्कर बलवंत प्रसाद व गोविंद बांसफोर को गिरफ्तार किया. सभी के पास से भारी मात्रा में शराब मिली है.
बरौली में शराब माफिया राजेश भगत गिरफ्तार
बरौली थाने की Gopalganj पुलिस ने शराब माफिया राजेश भगत को जोकहां दियरा से गिरफ्तार किया है. रूपनछाप गांव के रहनेवाले इस शराब माफिया पर बरौली थाने में शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार 2020 से शराब तस्करी के धंधे में राजेश भगत संलिप्त था और इस बार 25 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है. पुलिस को लंबे समय से शराब माफिया की तलाश थी.
254 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, टेंपो जब्त
Gopalganj उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के राजवाहि दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान 212 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया. वहीं, एक अन्य कार्रवाई के दौरान मीरगंज थाने के एकडेंगा गांव के समीप उत्पाफ विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक टेंपो में छिपाकर लायी जा रही 42 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मीरगंज थाने के बड़कागांव के निवासी रामउग्रह महतो के रूप में किया गया. जबकि उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने बताया कि होली को लेकर टीम लगातार विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है, जिसके तहत 252 लीटर देसी व विदेशी शराब को जब्त किया गया है, वहीं, गिरफ्तार शराब तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.